IND vs WI: अंजिक्य रहाणे,हनुमा विहारी की धमाकेदार पारी,भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 419 रन का विशाल लक्ष्य

Updated: Sun, Aug 25 2019 23:21 IST
Twitter

एंटिगा, 25 अगस्त | उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (102) के शतक और हनुमा विहारी (93) तथा कप्तान विराट कोहली (51) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 343 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 419 रनों का लक्ष्य रख दिया। भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया था और उसने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 222 रन पर ऑलआउट कर दिया था। भारत को इस तरह पहली पारी में 75 रन की बढ़त हासिल थी। 

भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 185 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान विराट कोहली ने 51 और उपकप्तान रहाणे ने अपनी पारी को 53 रन से आगे बढ़ाया। 

 

भारत अपने कल के स्कोर में दो रन ही जोड़ पाया था कि कोहली आउट हो गए। चेज ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया। कोहली ने अपने कल के स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं किया। 

कोहली के आउट होने के बाद रहाणे और विहारी ने लंच तक भारत को और कोई नुकसान नहीं होने दिया। लंच तक भारत चार विकेट पर 287 रन बना चुका था और उसे 362 रन की बढ़त थी। 

लंच के बाद रहाणे अपने करियर का 10वां शतक जमाने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 242 गेंदों पर पांच चौके लगाए। रहाणे ने पहले तो कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 106 रन और फिर विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की। 

रहाणे के आउट होने के बाद ऋषभ पंत (7) और विहारी भी 343 के स्कोर तक आउट हो गए। विहारी के आउट होते ही भारत ने पारी घोषित कर दी। विहारी ने 128 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया। 

कोहली ने 113 गेंदों पर दो चौके लगाए। उनके अलावा लोकेश राहुल ने 38, चेतेश्वर पुजारा ने 25, मयंक अग्रवाल ने 16 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद एक रन का योगदान दिया। 

वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने चार और केमार रोच, शेनन गेब्रियल तथा कप्तान जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें