28 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के चयनकर्ताओ ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट और 3 मैचों के वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कर दिया गया लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हो सका।
गौरतलब है कि पहले ये खबर आई थी कि चयनकर्ता साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान करने वाले थे लेकिन चयनकर्ता टीम का चयन नहीं कर पाए जिससे क्रिकेट फैन्स काफी नाराज हो गए।
अब ये खबर सामने आई है कि चयनकर्ता किस वजह के कारण साउथ अफ्रीका के लिए टीम का चयन नहीं कर पाए। खबरों की माने तो चयन समिति के संयोजक अमिताभ चौधरी सही समय पर नागपुर नहीं पहुंच पाए। अमिताभ चौधरी की फ्लाइट देरी से नागपुर पहुंची जिसके कारण चयनकर्ताओं को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन को स्थगित करना पड़ा।
अब हो सकता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन आज शाम तक होने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए कम से कम 17 खिलाड़ियों का चयन होगा।