ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा,15 साल की शफाली को मिली जगह
12 जनवरी,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगी।
वहीं अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दिल जीतने वाली 15 साल की शफाली वर्मा को भी टीम में मौका दिया गया है।
21 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 23 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 21 फरवरी को मौजूदा चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा।
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान) , शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, वेदा कृष्मामूर्ति , तान्या भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, पूनम यादव, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, राजेश्वरी गौड़, राजेश्वरी गौड़