भारत विश्व फुटबॉल में पहचान बनाने में प्रयासरत, फीफा ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.) । भारतीय फुटबॉल को विश्व में एक मजबूत पहचान दिलाने में अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन ने कमर कस ली है। 2017 में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप को इसी क्रम में देखा जा सकता है। अंडर-17 विश्व कप युवाओं के लिए एक सुनहरा प्लेटफार्म हो सकता है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भारत में फुटबॉल को लोगों के बीच सीधे पहुंचाने, फुटबॉल के प्रति लोगों में रुचि जगाने और प्रायोजकों को जोड़ने से फुटबॉल में निरंतर विकास देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने इस दिशा में प्रयास शुरु कर दिये हैं, जिसका नतीजा भी सामने आने लगा है। 2017 में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप को इसी क्रम में देखा जा सकता है।

वहीं फीफा ने भी भारत को विश्व फुटबॉल में पहचान दिलाने के लिए हरसंभव मदद देने के लिए कहा है। फीफा महासचिव जेरोम वाल्के ने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम सब भारत में फुटबॉल के विकास और भारत को जल्द ही विश्व कप तक पहुंचाने में मदद करने के लिये एकजुट हैं।’

वाल्के ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है क्योंकि ये ऐसे स्टार हैं जिनके जैसे बनने के लिये हर बच्चा सपना देखता है। यह अधिक से अधिक युवाओं को आकर्षित करने का जरिया है। भारत में बहुत अधिक संभावना है और इंडियन सुपर लीग मदद कर रहा है।’

वाल्के ने कहा कि 2017 में भारत की मेजबानी में होने वाला फीफा अंडर-17 विश्व कप भारत में दूसरे बड़े अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूनार्मेट का रास्ता खोलने वाला साबित होगा।

वाल्के ने कहा, ‘‘भारत अगर 2017 में अंडर-17 विश्व कप का आयोजन सफलतापूर्वक कर लेता है तो उसके बाद यहां अंडर-18 विश्व कप, अंडर-20 विश्व कप और क्लब विश्व कप के आयोजन के दरवाजे खुल जाएंगे।’’

वाल्के ने भारत में अभी फुटबॉल के लिए ग्रासरूट तैयारियों को सुदृढ़ करने, आधारभूत संरचना को विकसित करने और लोगों में फुटबॉल के प्रति रुचि जगाने की जरूरत पर भी बल दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें