अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी 203 रन से दी शर्मनाक हार, फाइनल में भारत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

30, जनवरी, क्राइस्टचर्च (CRICKETNMORE)। क्राइस्टचर्च  में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान की टीम को 203 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा है जहां भारत का मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होगा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ और मनोज कालरा ने मिलकर भारत को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करी।

इन दोनों ओपनरों के अलावा जिस युवा बल्लेबाज ने कमाल किया वो बल्लेबाज शुभमन गिल रहे जिन्होंने शानदार शतक 102 रन बनाए।

शुभमन गिल  ने पाकिस्तान युवा गेंदबाजों की जमकर खबर ली। शुभमन गिल  ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक भी जमाया। शुभमन गिल 94 गेंद पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में शुभमन गिल  ने 7 चौके जड़े।

इन बल्लेबाजों के कमाल के कारण भारतीय अंडर 19 टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए।
इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने भी कमाल किया और खासकर  इशान पोरेल ने 4 और रयान पराग और शिवा सिंह ने 2-2 विकेट चटकाकर पाकिस्तान अंडर 19 टीम को पस्त कर दिया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 69 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार परफॉर्मेंस ने पाकिस्तान की एक ना चलने दी और पाकिस्तान के यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी हार का स्वाद भी चखा दिया। टूर्नामेंट का फाइनल 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें