टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, बीसीसीआई ने जारी किया पूरा शेड्यूल, घरेलू क्रिकेट का पूरा प्लान भी जारी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्हाइट-बॉल सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। जनवरी 2026 में होने वाली इस सीरीज में तीन वनडे और पांच टी20 मैच शामिल होंगे। खास बात ये है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी भी वनडे फॉर्मेट में नजर आ सकते हैं। वहीं, टी20 टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे। पूरी सीरीज भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए आखिरी बड़ी परीक्षा होगी।
बीसीसीआई ने 14 जून, शनिवार को हुई 28वीं एपेक्स काउंसिल मीटिंग में भारत-न्यूजीलैंड व्हाइट-बॉल सीरीज की घोषणा कर दी है, जो जनवरी 2026 में खेली जाएगी। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम की अंतिम परीक्षा होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को बड़ौदा से होगी। दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी की संभावना है, जो अब सिर्फ वनडे खेलते हैं।
इसके बाद पांच टी20 मुकाबले 21 से 31 जनवरी तक खेले जाएंगे। पहला मैच नागपुर, दूसरा रायपुर, तीसरा गुवाहाटी, चौथा विशाखापत्तनम और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा। इन मैचों में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
इस बैठक में घरेलू क्रिकेट के शेड्यूल को भी अंतिम रूप दिया गया। 2025-26 सीजन की शुरुआत 28 अगस्त को दलीप ट्रॉफी से होगी और समापन 3 अप्रैल 2026 को सीनियर महिला इंटर-जोनल मल्टी-डे ट्रॉफी से होगा। रणजी ट्रॉफी दो फेज में 15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक खेली जाएगी। प्लेट ग्रुप में अब एक टीम का प्रमोशन या डिमोशन होगा जिससे प्रतियोगिता और भी रोमांचक होगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिए बीसीसीआई ने पांच अनुभवी पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर्स को शामिल करते हुए एक वर्किंग ग्रुप बनाया है। ये ‘अंपायर कोच’ देशभर के अंपायर्स को मार्गदर्शन देंगे और उनकी गुणवत्ता बढ़ाएंगे। इसी तरह तीन पूर्व मैच रेफरीज़ का एक और ग्रुप बनाया गया है जो मौजूदा रेफरीज़ को ट्रेनिंग और फीडबैक देगा।