वनडे में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया, धर्मशाला में रचेगा इतिहास

Updated: Wed, Oct 12 2016 15:18 IST

12 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वन डे मुकाबले में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया वन डे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच देगी। इस मुकाबले मे भारत 900 वन डे इटंरनेशनल मुकाबले खेलने वाली वर्ल्ड की पहली टीम बन जाएगी।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

साल 1971 में अपना पहला वन डे खेलने वाली टीम इंडिया ने अब तक 899 मैच खेले हैं। जिसमें भारत को 454 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जबकि 399 मैचों हार का मुंह देखना पड़ा है। 39 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं और 7 मैच टाई हुई हैं।

BREAKING: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही गंभीर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में लाजबाव रिकॉर्ड

अब तक 214 क्रिकेटरों ने वन डे मैचों में प्रतिनिधित्व किया है जिसमें कई दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी बने हैं।

BREAKING: कोहली ने हरभजन सिंह को लताड़ा, दिया ऐसा बयान

सबसे ज्यादा वन डे इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टॉप 5

टीमें टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा

भारत 899 454 399 7 39

ऑस्ट्रेलिया 887 547 299 9 32

पाकिस्तान 866 457 383 8 18

श्रीलंका 777 365 373 5 34

वेस्टइंडीज 744 376 336 8 24

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें