अंडर-19 एशिया कप: श्रीलंका को 144 रन से रौंदकर छठी बार चैंपियन बना भारत
7 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| यशस्वी जायसवाल के 85 रनों के बाद हर्ष त्यागी (38/6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को श्रीलंका को 144 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने छठी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 38.4 ओवर में 160 रन पर ढेर कर खिताब जीत लिया।
भारत की ओर से जयसवाल ने 113 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने 37 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए।
अयुष बदोनी ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन की तूफानी पारी में दो चौके और पांच छक्के उड़ाए। वहीं देवदत्त पडिकल ने 31 रन का योदान दिया।
श्रीलंका के लिए कालना परेरा, काल्हा सेनारत्ने और डुलित वेलालेग ने एक-एक विकेट चटकाए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
भारत से मिले, 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम नियमीत अंतराल पर विकेट गंवाने के चलते 38.4 ओवर में 160 रन तक ही पहुंच सकी।
श्रीलंका के लिए निशान मदुस्का ने 49, नवोद प्रणवितना ने 48 और प्रसिंदू सूर्यबांद्रा ने 31 रन बनाए।
भारत की ओर से त्यागी ने 24 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सिद्धार्थ देसाई ने 37 रन पर दो विकेट और मोहित जांगड़ा ने 18 रन पर एक विकेट हासिल किए।
त्यागी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच जबकि जयसवाल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया।