भारत की अंडर 19 टीम का करिश्मा, कंगारू अंडर 19 टीम को 100 रनों से हराकर किया कमाल

Updated: Sun, Jan 14 2018 14:05 IST

14 जनवरी, माउंट मौनगुनिया (CRICKETNMORE)।  माउंट मौनगुनिया में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड के सांतवें मैच में भारत की अंडर 19 टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम को 100 रनों से पराजित कर दिया।

भारत की अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 328 रन बनाए। जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम केवल 228 रनों पर ऑलआउट हो गई।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत की अंडर 19 टीम के तरफ से कप्तान पृथ्वी शॉ ने कमाल की पारी खेली और 94 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर मनजोत कालरा ने 86 रन की पारी खेली। दोनों युवा ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 180 रन की रिकोर्डतोड़ पार्टनरशिप करी।

दोनों ने 180 रन की पहले विकेट की पार्टनरशिप कर पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा के द्वारा पहले विकेट के लिए 174 रनों की पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

आपको बता दें कि भारत के अंडर 19 टीम के गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की। खासकर शिवम मवी ने 3 विकेट और कमलेश नागरकोटी ने भी 3 विकेट चटकाए।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सबसे हैरानी की बात ये रही कि दोनों युवा तेज गेंदबाजों ने कम से कम 145/KPH की रफ्तार के साथ गेंदबाजी की जिसने हर किसी को मोहित कर दिया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम 42.5 ओवर में 228 रन पर ऑलआउट हो गई।

आपको बता दें कि भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 7 वनडे मैचों में जीत हासिल करने का कारनामा कर दिखाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें