इंडिया अंडर-19 ए टीम ने अफगानिस्तान अंडर-19 को 92 रनों से दी मात (मैच रिपोर्ट)

Updated: Thu, Mar 07 2019 18:08 IST
Twitter

7 मार्च। इंडिया अंडर-19 ए क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां खेले गए चतुष्कोणीय वनडे सीरीज के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम को 92 रनों से हरा दिया। इंडिया-अंडर 19-ए की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है। टीम ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। अफगानिस्तान की दो मैचों में यह लगातार दूसरी हार है। 

इंडिया अंडर-19-ए क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 252 रन का स्कोर बनाया और फिर अफगानिस्तान को निर्धारित 48.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट कर दिया। 

अफगानिस्तान के लिए आरिफ खान ने 33, कप्तान फरहान जखिल ने 28, शफीकउल्लाह गफारी ने 28 और जमशीद खान ने 21 रन बनाए। 

इंडिया अंडर-19 ए की ओर से युवराज चौधरी ने तीन विकेट लिया। उनके अलावा इशान अफरीदी, आकाश सिंह, हर्ष दुबे, रवि बिश्ननोई और प्रियांश आर्य ने एक-एक जबकि सिद्धेश वीर ने दो विकेट लिए। 

इससे पहले, इंडिया अंडर-19 ए ने 47.4 ओवर में 252 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए सिद्धेश वीर ने 81, प्रियांश आर्य ने 44, शाश्वत रावत ने 45 और ध्रुव जुरेल ने 28 रन बनाए। 

अफगानिस्तान के लिए शफीकउल्लाह ने चार, आरिफ ने दो और फजह हक तथा अब्दुल रहमान ने एक-एक विकेट लिए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें