IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चला युजवेंद्र चहल का जादू, बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Fri, Nov 27 2020 14:36 IST
Image - Google Search

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरूआत करते हुए स्कोरबोर्ड पर 375 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया है। अब यहां से भारत को जीत हासिल करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी। 

कंगारूओं के लिए कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़े। वहीं सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी अर्द्धशतक लगाया।

भारत की तरफ से किसी भी गेंदबाज ने प्रभावित नहीं किया। चाहे वो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी हों या स्पिन में युजवेंद्र चहल सभी कंगारू बल्लेबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए। इस मैच में भारतीय टीम को अपने लैग स्पिनर युजवेंद्र चहल से काफी उम्मीदें थी लेकिन चहल ने इस मैच में काफी निराश किया। 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में युजवेंद्र चहल की बहुत धुनाई हुई और उन्होंने ना चाहते हुए भी अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

भारतीय लैग स्पिनर ने इस मुकाबले में 10 ओवर के स्पैल में 89 रन दिए और मार्कस स्टोयनिस का विकेट हासिल किया। इस मैच में चहल ने 89 रन लुटवाए और इसके साथ ही वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले चहल ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ बेहद ही खराब गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 88 रन लुटाए थे।

इस लिस्ट में चहल के बाद पीयूष चावला का नाम है, जिन्होंने साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 85 रन दिए थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर युजवेंद्र चहल के जोड़ीदार कुलदीप यादव का नंबर आता है। कुलदीप ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए हैमिल्टन वनडे में अपने कोटे के 10 ओवरों में 84 रन दिए थे।

भारत के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकार्ड तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है जिन्होंने 2015 में मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 105 रन लुटाए थे।

वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी टीमों को मिलाकर देखा जाए तो एक वनडे में सबसे महंगे गेंदबाज का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के मिक लुइस के नाम है। लुइस ने जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवरों में 113 रन दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें