IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन बने ये 4 रिकॉर्ड,कोहली ने किया कमाल

Updated: Sat, Dec 08 2018 15:49 IST
Virat Kohli (Twitter)

एडिलेड, 8 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 40) और कप्तान विराट कोहली (34) की सधी हुई साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में शनिवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। पहली पारी में 15 रन की बढ़त के साथ भारत 166 रन आगे है। खेल के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड्स बने,आइए जानते हैं।  

कोहली ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज

विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में 1,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। वह ये कारनामा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने यह उपलब्धि हासिल की है।

 

ऋषभ पंत ने की एमएस धोनी की बराबरी

ऋषभ पंत ने भारत के लिए बतौर विकेटकीपर एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। पंत ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा,पीटर हैंड्सकॉम्ब, टिम पेन, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और जोस हेजललवुड का कैच लपका। उनसे पहले धोनी ने साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 कैच पकड़े थे। 

 

विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले कप्तान

विराट कोहली भारत के पहले कप्तान बन गए हैं,जिसने टेस्ट क्रिकेट में अपने देश और विदेशी सरजमीं पर 2000 से उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

 

नाथन लियोन ने कोहली के खिलाफ किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोने विराट कोहली (34) को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही वह कोहली को टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यह छठी बार है जब उन्होंने कोहली को आउट किया है।

(SAURABH SHARMA)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें