Aus vs Ind: 'फ्लाइंग कोहली' ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, शाहिद अफरीदी के अंदाज में मानाया जश्न; देखें VIDEO
India vs Australia 1st Test, Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली है। हालांकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों को फील्डरों का साथ कम ही मिला और कई कैच छूटे लेकिन इस बीच कप्तान विराट कोहली ने कैमरुन ग्रीन का एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया।
डेब्यू मैच खेल रहे कैमरुन ग्रीन ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर ताबड़तोड़ शॉट खेला। ऐसा लगा कि गेंद आसानी से फील्डर को पार कर जाएगी लेकिन कप्तान कोहली की मुस्तैदी के चलते कैमरुन ग्रीन को पवेलियन लौटना पड़ा। किंग कोहली ने शानदार डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया।
कैमरुन ग्रीन डेब्यू मैच में खासा प्रभावित नहीं कर पाए और महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को तीन जीवनदान मिल चुके हैं। मार्नस लाबुशेन इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं और मंझधार मं फंसी ऑस्ट्रेलिया की कस्ती को पार लगाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए हैं।