IND vs AUS: इंदौर में जीत की हैट्रिक के साथ ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराना चाहेगी टीम इंडिया, प्लेइंग XI में हो सकते हैं कई बदलाव
India vs Australia 3rd Test Preview: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार (1 मार्च) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच के जीत के बाद भारत की टीम इस मुकाबले में सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी। भारत ने इस स्टेडियम में दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में ही विशाल जीत हासिल की है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। पारिवारिक कारणों के चलते सिडनी लौटे नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। इसके अवाला मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे। स्टार्क और ग्रीन चोट के कारण पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। दिल्ली में डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुहेनमैन की जगह तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए डेविड वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाली थी।
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। खराब फॉर्म से झूझ रहे केएल राहुल की जगह युवा शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद राहुल को कप्तानी से भी हटा दिया गया है। गिल शानदार फॉर्म में हैं और लिमिटेड ओऴर क्रिकेट के पिछले सात मुकाबले में उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक बनाया है। वहीं राहुल के बल्ले से इस सीरीज की 3 पारियों में सिर्फ 38 रन आए हैं।
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड,उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान),पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क,टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुहेनमैन/लांस मॉरिस
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली. श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल,मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज