AUSvIND: हेजलवुड ने लिए 5 विकेट, कुछ इस तरह आउट हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज; देखें हाइलाइट्स
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के 21 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बढ़त 54 रनों की हो गई है।
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब न हो सका। टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मंयक अग्रवाल और ऋषभ पंत को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की गेंदबाजी के सामने वह ज्यादा देर तक टिक न सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 186 पर 6 हो गया था लेकिन उसके बाद मैच में जो कुछ भी हुआ उसने कंगारूओं की हवा टाइट कर दी। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला और जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर ली।
टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने भी महत्वपूर्ण 62 रन बनाए। इन दोनों की बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्कोर तक पहुंच सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड ने 5 विकेट लिए। वहीं कमिंस और स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए।