AUS vs IND 5th T20: गाबा में टूटा फैंस का दिल, बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला; Team India ने 2-1 से जीती सीरीज

Updated: Sat, Nov 08 2025 16:43 IST
Image Source: Google

AUS vs IND 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार, 08 नवंबर को ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और बिना किसी नतीजे के रद्द हुआ। इसी के साथ टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की है।

सिर्फ 4.5 ओवर का हुआ खेल: सबसे पहले ये जान लीजिए कि गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पांचवें टी20 में सिर्फ और सिर्फ 4.5 ओवर का ही खेल हो सका। इस दौरान टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए नाबाद 23 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 6 चौके ठोकते हुए नाबाद 29 रनों की पारी खेली।

बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो बेन ड्वारशुइस ने टीम के लिए 2 ओवर किए जिसमें उन्होंने बिना कोई सफलता हासिल किए 13.50 की इकोनॉमी से 27 रन लुटाए। उनके अलावा जेवियर बार्टलेट ने 1.5 ओवर में 13 रन दिए, वहीं नाथन एलिस ने 1 ओवर में 12 रन खर्चे। इन दोनों गेंदबाज़ों को भी कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि बेन ड्वारशुइस और नाथन एलिस की गेंदबाज़ी में अभिषेक शर्मा को आउट करने का मौका जरूर बना।

रिंकू सिंह को मिला था मौका: ये भी जान लीजिए कि गाबा टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम इंडिया अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन में एक बदलाव के साथ उतरी थी और उन्होंने रिंकू सिंह को तिलक वर्मा की जगह XI में शामिल किया था। टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि तिलक को सीरीज के आखिरी मैच में रेस्ट दिया गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

टीम इंडिया ने जीती सीरीज: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की है। जान लें कि इसी के साथ उन्होंने ODI सीरीज में मिली हार का बदला भी लिया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीतकर अपने नाम किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें