IND vs AUS: हवा में उड़े विराट कोहली, अद्भुत -अविश्वसनीय-अकल्पनीय नजारा..VIDEO
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वॉर्मअप मैच में विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से सभी का ध्यान खींचा है। 33 साल के विराट कोहली मैदान पर 16 साल के लड़के की तरह फील्डिंग करते हुए नजर आए। आस्ट्रेलिया की पारी के 20वें ओवर के दौरान विराट कोहली ने जो किया उसपर आंखों को यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा। विराट कोहली हवा में उड़े और निश्चित छक्के को कैच में बदल दिया।
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने पैट कमिंस को चकमा देने के लिए लो फुलटॉस गेंद का सहारा लिया। पैट कमिंस शमी की गेंद भाप गए और सामने की दिशा में गेंद को छक्के के लिए लपेट दिया। बांउड्री लाइन पर खड़े विराट कोहली हवा में उड़े और 1 हाथ से कैच पकड़ लिया। विराट कोहली के पास इस कैच को पकड़ने के लिए बेहद कम टाइम था।
वहीं विराट कोहली का पैर बाउंड्री लाइन से भी बेहद करीब था। लेकिन, ये विराट कोहली की फुर्ती ही थी जो उन्होंने इस महामुश्किल कैच को लपक लिया। बता दें कि इस वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें: 'पर्थ में रहते हो, भारत के लिए कैसे खेलोगे?', 11 साल के बच्चे ने रोहित शर्मा को चौंकाया
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। केएल राहुल 33 गेंदों पर 57 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाने के बाद आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 187 रन के टारगेट के जवाब में 180 रन ही बना सकी और मुकाबले को 6 रनों से हार गई। मोहम्मद शमी ने 1 ओवर में 4 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।