World Cup 2023: मैच 5, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

Updated: Sat, Oct 07 2023 23:10 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मैच खेलेंगे। ये दोनों ही टीमों का मेगा टूर्नामेंट में पहला मैच है। दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। भारत ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। हालांकि आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। 

हेड टू हेड: IND vs AUS 

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी तक 149 वनडे मैच खेले गए है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि उन्होंने 83 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं भारतीय टीम 56 मैच ही जीतने में सफल हो सकी है। 10 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला। ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में तीन वनडे मैचों में भारत को दो बार हराया है। 

टीम न्यूज: IND vs AUS 

भारत (IND)

भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। एशिया कप को जीतने के साथ-साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को भी 2-1 से हराया है। फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को बुखार है। इसलिए कप्तान रोहित के साथ ईशान किशन पारी की कर सकते है। गिल का न खेलना टीम के लिए बड़ा झटक है क्योंकि वो इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड अच्छा है। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या इस समय फॉर्म में है। ऐसे में टीम उम्मीद करेगी कि वो घर पर ऑस्ट्रेलिया को हराये। 

स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव यादव पर होगी। कुलदीप ने एशिया कप में और अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। ये टीम के लिए अच्छी बात है। ये दोनों स्पिनर ऑस्ट्रेलिया को अपने स्पिन जाल में उलझा सकते है। जडेजा को गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी। दोनों ही गेंदबाज बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह। 

ऑस्ट्रेलिया (AUS)

ऑस्ट्रेलिया अपने धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बिना खेल रही है और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का भी भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध है। ऐसे में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल मिडिल आर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे। मैक्सवेल को बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत है। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। 

स्मिथ और लाबुशेन बेहतरीन फॉर्म में है और वो चाहेंगे कि भारत के खिलाफ बल्ले से अपनी क्लास दिखाए। विकेटकीपर की बात की जाए तो एलेक्स कैरी और जोश इंगलिस में से किसी एक को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी की जिम्मेदारी एडम ज़ाम्पा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट और कप्तान पैट कमिंस के कंधों पर होगी। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी/जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एडम ज़ाम्पा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान) 

IND vs AUS मैच डिटेल्स

स्थान: एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
दिनांक और समय: 8 अक्टूबर दोपहर 02:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 

पिच रिपोर्ट: IND vs AUS 

Also Read: Live Score

एमए चिदम्बरम स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को सहायता प्रदान करने के लिए जानी जाती है। यह आम तौर पर सूखा होता है और स्पिनरों को मदद करता है। मैच के हाफ में पिच थोड़ी धीमी हो जाती है जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें