AUS vs IND:'अगर इंडियन नियमों से नहीं खेलना चाहते, तो वो यहां ना आएं', खटाई में पड़ सकता है चौथा टेस्ट मैच

Updated: Sun, Jan 03 2021 13:19 IST
Queensland shadow health minister message to India before gabba test (Indian Cricket Team (image source: Google))

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खटाई में पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय दल क्वारंटीन के कठोर नियम के चलते क्वींसलैंड की यात्रा करने से इंकार कर रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो फिर ब्रिसबेन टेस्ट ख़तरे में आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ी इसके लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि आगे के प्रतिबंधों का मानसिक रूप से थक चुके खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

हालांकि क्वींसलैंड सरकार के हेल्थ मिनिस्टर की तरफ से इस पूरे मामले पर तीखा हमला बोला गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रोस बेट्स ने स्पष्ट रूप से कहा, 'यदि भारतीय नियमों से नहीं खेलना चाहते हैं, तो वह यहां न आएं। अगर भारतीय क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन में जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहती है, तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए।'

रोस बेट्स ने आगे कहा, ' सीधी बात यह है कि सभी के लिए समान नियम लागू होने चाहिए।' वहीं इस पूरे मामले पर बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने एक वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान कहा, 'यदि आप इसे देखें, तो हम सिडनी में उतरने से पहले दुबई में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन थे। अगर अब दूसरे 14 दिनों के लिए ऐसा करने का दावा किया जाता है तो यह खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा।'

सोर्स ने बातचीत के दौरान आगे कहा, 'हम नहीं चाहते हैं कि दौरे के अंत में फिर से हमें क्वारंटीन किया जाए। हम ब्रिस्बेन जाने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं होंगे अगर फिर से हमें होटल में क्वारंटीन किया जाएगा और सिर्फ होटल के बाहर जब हम खेलें तभी जाने दिया जाएगा। ऐसे में हम सीरीज को पूरा करने और घर लौटने से पहले दोनों टेस्ट मैच एक ही शहर में खेलने के लिए तैयार हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें