भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह, कोहली चमके

Updated: Tue, Mar 04 2025 22:19 IST
 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल: भारत की शानदार जीत, फाइनल में प्रवेश
Image Source: X

विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और लगातार तीसरी बार किसी आईसीसी लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची है। इससे पहले भारत ने 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भी अपनी दावेदारी पेश करेगा।

कोहली ने फिर दिखाया ‘चेज मास्टर’ अवतार

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के नायक विराट कोहली रहे, जिन्होंने 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, और 43 रनों तक दो विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संभाला।

श्रेयस अय्यर भले ही अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 62 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद भी कोहली मजबूती से डटे रहे और भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। हालांकि, जब वह शतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 84 के स्कोर पर एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हो गए।

राहुल-पांड्या ने दिलाई जीत

कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। पांड्या ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए और भारत को जीत के बेहद करीब ले आए। जब टीम को सिर्फ 6 रनों की जरूरत थी, तब बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी। राहुल ने 34 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद पारी खेली, जबकि रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय गेंदबाजों का जलवा

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर समेट दिया। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में नाकाम रहे।

लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत

भारत ने लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2017 में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम खिताब जीतकर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।

अब फाइनल में भारत का सामना किस टीम से होगा, यह कल यानी 5 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के नतीजे पर निर्भर करेगा। भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर इतिहास रचेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें