आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- 'केएल राहुल नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट मैच, इन दो खिलाड़ियों के बीच है रेस'
India vs Australia Tests: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर को एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों देशों ने इस मच अवेटेड टेस्ट मैच से पहले दो वार्म अप मैच खेले हैं। दूसरे वॉर्मअप गेम में केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि केएल राहुल शुरुआती टेस्ट मैचों में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।
पहले टेस्ट मैच के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'केएल राहुल के पास पहले टेस्ट के लिए भारत का सलामी बल्लेबाज बनने का केस बनता है। अब आप पूछ सकते हैं कि मैं इनका केस क्यों बना रहा हूं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके आंकड़े उनके बारे में बताते हैं, उन्होंने टेस्ट मैचों में 36 की औसत से रन बनाए हैं और अपने करियर के 5 शतक में से 3 विदेशों में लगाए हैं।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'राहुल ने हर जगह रन बनाए हैं लेकिन अगर इनकी अंतिम 10 पारियां देखें तो पाएंगे कि इन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। यह बात इनके खिलाफ जाती है। इनकी अगर 10 पारियां उठाकर देखें तो उसमें उनके नंबर अच्छे नहीं थे इसी कारण वह टीम से ड्रॉप भी हुए थे। हालांकि इसके बाद सीमित ओवर के क्रिकेट में इन्होंने काफी रन बनाए हैं।'
चोपड़ा ने कहा, 'जो बात राहुल के विपक्ष में जाती है वह यह है कि इन्होंने वॉर्मअप गेम नहीं खेला था। इस बात से यह साफ पता चलता है कि अगर उन्हें नहीं खिलाया गया है तो फिर ओपनिंग में उनके सिलेक्शन पर बातचीत ही नहीं हो रही होगी। मुझे लगता है उन्हें पूरी तरह से छोड़ दिया गया है मेरे विचार में उनका नाम पहले 11 में नहीं होगा। ओपनिंग की रेस पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के बीच है।