IND vs AUS:'बूझो तो जानें', सिडनी टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अंजिक्य रहाणे को दिया 'सीक्रेट मैसेज'

Updated: Mon, Jan 04 2021 11:28 IST
Wasim Jaffer Posts Hidden Message For Ajinkya Rahane (Ajinkya Rahane (image source: google))

India vs Australia: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वसीम जाफर आए दिन कोई न कोई पोस्ट या मीम शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। वसीम जाफर द्वारा किए गए ट्वीट को फैंस भी पढ़ना काफी पसंद करते हैं। इस बीच वसीम जाफर ने ट्वीट कर टीम इंडिया के कप्तान अंजिक्य रहाणे को सिडनी टेस्ट मैच से पहले सीक्रेट मैसेज दिया है।

वसीम जाफर ने अंग्रेजी में एक पहेली ट्वीट कर लिखा, 'आज मेरे पास झील के किनारे अच्छी फिल्टर कॉफी थी। कमाल है कि मछली कैसे पानी के भीतर सांस ले सकती है। फिर मैं डोम्बिवली के एक पुराने महल में बम्पिंग करने से पहले चे ग्वेरा के एक स्थान से गुजरा जो अब बोरीवली में एक रेस्तरां है।' 

जाफर ने इस पहेली को पोस्ट करने के बाद इसे डिकोड करने के लिए कहा है साथ ही उन्होंने अपने इस ट्वीट में अंजिक्य रहाणे को भी टैग किया है। वसीम जाफर की यह पहेली काफी मुश्किल है जिसको डिकोड कर पाना फैंस के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है। हालांकि कुछ फैंस इसे डिकोड कर कह रहे हैं कि इस पहेली में सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को किन खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए उसका संदेश छिपा है।

हम इस पहेली को डिकोड करने में आपकी थोड़ी मदद करते हैं। फिल्टर कॉफी से वसीम जाफर का मतलब केएल राहुल से है वहीं मछली से मतलब शुभमन गिल Che Guevara से मतलब चेतेश्वर पुजारा डोम्बिवली से मतलब अंजिक्य रहाणे और बोरीवली से उनका मतलब रोहित शर्मा से है। शायद इस ट्वीट के माध्यम से वसीम जाफर रहाणे को सिडनी टेस्ट मैच में यही बल्लेबाजी ऑर्डर रखने के लिए कह हों। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें