'अब ये मत कहना हमारे पास पोंटिंग-वॉर्न नहीं थे', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कसा कंगारूओं पर तंज
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। चौथी पारी में 328 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है। टीम इंडिया की जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट कर कंगारूओं पर तंज कसा है।
वसीम जाफर ने ट्वीट कर लिखा, 'इस बार क्या बहाना बनाओगे? पोटिंग, मेक्ग्रा और वॉर्न नहीं खेले थे।' ऐसा पहली बार नहीं है कि वसीम जाफर ने ट्वीट कर सुर्खियां बटोरी हों। वसीम जाफर आए दिन अपने ट्वीट के जरिए चर्चा में बने रहते हैं। बता दें कि पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर 2-1 से बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मात दी थी।
लेकिन तब क्रिकेट जगत में यह बात उठ रही थी कि टीम इंडिया ने कमजोर ऑस्ट्रेलिया को हराया है। उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे लेकिन इस बार खेल पूरा विपरीत था। स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरी थी।
वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया अपने मुख्य खिलाड़ियों के बगैर मैदान पर खेली थी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलकर स्वदेश वापस लौट गए थे। वहीं ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन, केएल राहुल, जडेजा, हनुमा विहारी जैसे बड़े खिलाड़ी चोट के चलते मैच को मिस किए हैं।