ऑस्ट्रेलिया को पड़ेगी मौसम की मार! IND vs AUS मैच से पहले आई ये बुरी खबर

Updated: Mon, Jun 24 2024 16:54 IST
ऑस्ट्रेलिया को पड़ेगी मौसम की मार! IND vs AUS मैच से पहले आई ये बुरी खबर (India vs Australia Weather Report)

IND vs AUS Weather Report: अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जहां सुपर-8 राउंड का 11वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 24 जून (सोमवार) को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आई है।

दरअसल, वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। Accuweather की भविष्यवाणी के अनुसार सेंट लूसिया में लगभग पूरे दिन भारी बारिश होने की उम्मीद है। स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू होने से पहले जमकर बारिश की आशंका है। पूर्वानुमान से पता चलता है कि मैच के दौरान बारिश की 15% संभावना है, वहीं हल्की बारिश और संभावित तूफान के कारण लगातार खतरा बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: AUS Vs IND Dream11 Prediction, T20 WC 2024: मिचेल मार्श या रोहित शर्मा, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

वेदर रिपोर्ट्स से ये साफ है कि इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि उन्हें ये मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा, अगर ऐसा नहीं होता तो वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल की रेस में काफी पीछे हो जाएंगे और उन्हें सुपर-8 राउंड से ही वापस घर भी लौटना पड़ सकता है।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि अगर ये मैच रद्द हो जाता है तो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही एक-एक अंक मिलेगा, जिससे भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में अपने 3 मैचों के बाद 5 अंक के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी, वहीं एक अंक मिलने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ 3 अंक होंगे। ग्रुप ए में अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल की रेस में है, अगर वो अपना आखिरी मैच बांग्लादेश को हराता है तो भारत के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें