भारत ने एशिया कप जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड
भारत ने बांग्लादेश को एशिया कप टी- 20 के फाइनल में 8 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत में भारत ने कई रिकॉर्डों को अपने नाम किया।
# आज के मुकाबले को मिलाकर भारत और बांग्लादेश ने एक दूसरे के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं और भारत ने चारों मैचों में जीत दर्ज की है।
# महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में देश से बाहर खेलते हुए 200 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग 192 मैचों के साथ दूसरे और स्टीफन फ्लेमिंग 180 मैच के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
# भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाली टीम बन गई हैं। भारत ने छठी बार एशिया कप पर कब्जा किया है
# आज के मैच में धोनी ने एक छ्क्का लगाया जिसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी ने कुल 300 छ्क्के जमाने का रिकॉर्ड बना लिया है। इसके अलावा धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 1300 चौके भी जमा चुके हैं।
# बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा आज के मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हुए, टी- 20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक बार बिना कोई रन बनाए आउट होने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। मशरफे मोर्तजा 4 बार टी- 20 क्रिकेट में बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के टी- 20 कप्तान अफरीदी भी 4 बार टी- 20 में बिना खाता खोले आउट हुए हैं।
# टी- 20 क्रिकेट में बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम कुल 7 बार रन आउट हुए हैं जो बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी के द्वारा सर्वाधिक बार रन आउट होने का रिकॉर्ड है।
# भारत के कप्तान धोनी के साथ आज एक ऐसा किर्तीमान उनके साथ जुड़ा है जो बेहद ही शानदार है। धोनी ऐसे कप्तान बन गए हैं जिसकी कप्तानी मे भारत ने पहला टी- 20 वर्ल्ड कप जीता था तो आज एशिया कप टी- 20 का पहला संस्करण भी भारत ने धोनी की ही कप्तानी में जीता है।
# विराट कोहली टी- 20 में रन चेस करते हुए अपने 16 पारियों में कुल 758 रन बनाए। जिसमें कोहली का बल्लेबाजी ओसत 84.22 का है तो वहीं स्ट्राइक रेट 131.4 का है। कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टी- 20 में कुल 8 हाफ सेंचुरी भी जमाए हैं।
# विदेश में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची में भारत के धोनी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विदोशों में धोनी की कप्तानी में भारत ने कुल 200 मैच खेले हैं जिसमें भारत को 99 में जीत मिली है तो वहीं 79 में हार का सामना करना पड़ा है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग हैं जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने विदेशों में सबसे ज्यादा मैच जीतने का कमाल किया है। पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 192 मैचों में 126 मैचों में जीत हासिल करी थी।
# बांग्लादेश के खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने आज टी- 20 करियर का 50वां मैच खेला। बांग्लादेश के लिए 50 टी- 20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।
# पॉवर प्ले के दौरान भारत के तेज गेंदबाज आशिष नेहरा ने आज भी एशिया कप के फाइनल में कमाल करते हुए विकेट चटकाए। नेहरा ने ऐसा कारनामा लगातार 8 टी- 20 मैचों मे किया है। नेहरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी- 20 से पॉवर प्ले के दौरान ऐसा करते आए हैं।
# भारत के टी- 20 क्रिकेट के कप्तान धोनी ने हमेशा की तरह आज के मैच में भी छक्का लगाकर मैच को खत्म किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए छक्के से भारत को जीत धोनी ने वनडे क्रिकेट में 9 दफा ऐसा कारनामा कर जीत भारत को दिलाया है तो वहीं टी- 20 में छक्का लगाकर धोनी ने 3 दफा भारत को जीत दिलाई है।
# 2016 में भारत ने 11 टी- 20 मैच खेलकर 10 टी- 20 में जीत हासिल करी है। एक साल के कैंलेंडर ईयर में भारत की यह सर्वाधिक जीत है टी 20 क्रिकेट में। 2016 में भारत को अभी और भी कई सारे टी- 20 क्रिकेट मैच खेलने हैं।
# शिखर धवन ने आज बांग्लादेश के खिलाफ 60 रन की पारी खेली जो टी- 20 क्रिकेट में धवन का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ धवन ने 51 रन की पारी खेली थी ।
# भारत के कप्तान धोनी के खाते में अब क्रिकेट वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी , टी- 20 वर्ल्ड कप, एशिया कप , एशिया कप टी 20, ट्राय सीरीज इन ऑस्ट्रेलिया और आईपीएल के साथ – साथ चैंपियंस लीग टी- 20 की ट्रॉफी धोनी ने अपनी कप्तानी में जीते हैं।
हैं ना धोनी कमाल के...