India vs Bangladesh टेस्ट और टी-20 सीरीज का शेड्यूल, दोनों टीमें और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

Updated: Tue, Sep 17 2024 16:52 IST
Image Source: Twitter

India vs Bangladesh Test And T20I LIVE Streaming Details: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का भारतीय दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा और मध्य अक्टूबर तक चलेगा। भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा।

टेस्ट मैचों के बाद तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी। पहला टी-20 इंटरनेशनल 6 अक्टूबर से ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में। दूसरा टी-20 इंटरनेशनल 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में, वहीं तीसरा औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

पाकिस्तान के खिलाफ मिली एतेहासिक सीरीज जीत के बाद बांग्लादेश की नजरें भारत के खिलाफ पहली टेस्ट जीत पर होगी। वहीं टीम इंडिया नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुआई में घर में पहली सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए करीब 20 महीने बाद ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं विराट कोहली भी लौटे हैं, जो निजी कारणों के चलते साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा नहीं थे। 

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीमें

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, रविंद्र जड़ेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल, कुलदीप यादव, विराट कोहली, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल , रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, नाहिद राणा, मोमिनुल हक, लिट्टन कुमेर दास, सैयद खालिद अहमद, महमूदुल हसन जॉय, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, जाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद। जेकर अली अनिक, तैजुल इस्लाम, शादमान इस्लाम।

कहां देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश के मुकाबले

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत में  भारत और बांग्लादेश के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा की एप पर फ्री होगी। वहीं टीवी पर दर्शक इन मुकाबलों का लुत्फ स्पोर्ट्स 18 पर उठा पाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें