भारत- इग्लैंड के पहले वनडे में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड, रोहित-कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर
India vs England 1st ODI Stats Preview: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में कई खास रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
विराट कोहली के 14000 रन
विराट कोहली अगर 94 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही इस आंकड़े तक पहुंच पाए हैं। कोहली ने अभी तक खेली गई 283 वनडे पारियों में 58.18 की औसत और 93.54 की स्ट्राईक रेट से 13906 रन बनाए हैं।
क्रिस गेल को पछाड़ सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा अगर इस मैच में 1 छक्का जड़ लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिस गेल को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। फिलहाल रोहित और गेल के नाम इस फॉर्मेट में 331 छक्के दर्ज हैं।
धोनी का रिकॉर्ड खतरे में
जोस बटलर ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 372 मैच की 377 पारियों में 355 छक्के जड़े हैं। अगर वह पांच छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर छठे नंबर पर आ जाएंगे। धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 538 मैच की 526 पारियों में 359 छक्के जड़े हैं।
कुलदीप यादव के 300 विकेट
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कुलदीप अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। कुलदीप ने अभी तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 159 मैच की 166 पारियों में 297 विकेट चटकाए हैं।
कुलदीप ने 106 वनडे मैच की 103 पारियों में 172 विकेट लिए हैं। अगर वह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इरफान पठान को पछाड़कर दसवें नंबर पर आ जाएंगे। पठान के नाम 120 मैच की 118 पारियों में 173 विकेट दर्ज हैं।