भारत-इंग्लैंड के पहले T20I में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या-सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका

Updated: Mon, Jan 20 2025 14:26 IST
Image Source: AFP

India vs England 1st T20I Stats Preview: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले मे कई खास रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइए जानते हैं। 

1. संजू सैमसन ने टी-20 क्रिकेट में 290 मैच की 277 पारियों में 334 छक्के जड़े हैं। अगर वह पहले टी-20 में पांच छक्के जड़ लेते हैं तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ जांएगे। धोनी के नाम 391 मैच की 342 पारियों में 338 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा है, फिर उसके बाद विराट कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव।

2. मोहम्मद शमी अगर 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। शमी ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 188 मैच की 245 पारियों में 448 विकेट हासिल किए हैं। भारत के लिए अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ही अभी तक भारत के लिए इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

3. हार्दिक पांड्या ने अभी तक 109 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 85 पारियों में 27.86 की औसत से 1700 रन बनाए हैं। अगर वह पहले मैच में 60 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शिखऱ धवन को पछाड़कर पांचवें नंबर पर आ जाएंगे। पूर्व बल्लेबाज धवन के नाम 68 मैच की 66 पारियों में 1759 रन दर्ज हैं। 

4. हार्दिक ने अभी तक 109 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 97 पारियों में 89 विकेट अपने खाते में डाले हैं। अगर वह दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार औऱ जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। टी-20 इंटरनेशनल में भुवनेश्वर ने 90 विकेट और बुमराह ने 89 विकेट लिए हैं।

5. सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 145 छक्के जड़े। अगर 5 छक्के जड़ लेते हैं तो रोहित शर्मा के बाद इस फॉर्मेट में 150 या उससे ज्यादा छ्क्के जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। 

6. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (146)  4 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

7. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 60 टी-20 इंटरनेशनल में 95 विकेट हासिल किए हैं। वह अगर पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें