'आज भी याद है वो दिन', ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई बेरुखी को अब तक नहीं भूले हैं सूर्यकुमार यादव

Updated: Mon, Feb 22 2021 15:44 IST
Suryakumar Yadav (image source: google)

India vs England 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में जगह मिली है। सूर्यकुमार यादव की लंबे टाइम से शानदार क्रिकेट खेलने के बावजूद अनदेखी हो रही थी लेकिन आखिरकार उनका सपना पूरा हुआ और उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला। 

30 वर्षीय सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में ना चुने जाने पर सूर्यकुमार यादव को काफी धक्का लगा था। स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उन्हें आज भी वो दिन याद है।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मैं काफी निराश था। मैं अकेले टहलने के लिए समुद्र तट पर चला गया था।  मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं एक घंटे में वापस आ जाऊंगा। मैं सोचना चाहता था, वास्तव में मैं प्लान करना चाहता था कि अगले कुछ मैचों में मैं कैसे टीम के काम आ सकूं। मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था लेकिन आईपीएल में हमारे कुछ महत्वपूर्ण मैच आ रहे थे। मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं अपना पूरा ध्यान टीम को जीताने पर फोकस करूं।'

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'मैंने उस वक्त सिर्फ इतना कहा 'मुझे थोड़ा समय दीजिए, मैं अभी अकेले घूमने जाऊंगा और जब वापस आऊंगा, आपको मेरे चेहरे पर एक मुस्कान दिखाई देगी। और जब मैं (मुंबई इंडियंस) टीम के कमरे में वापस आया, तो वहां बहुत सारे खिलाड़ी बैठे थे और मेरे पास आए और मेरा हौंसला बढ़ाया।'

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें