भारत- इंग्लैंड के बीच चेपॉक T20I में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड, जानें कैसा रहा है इस मैदान पर रिकॉर्ड 

Updated: Thu, Jan 23 2025 14:55 IST
Image Source: BCCI

India vs England 2nd T20I: कोलकाता में मिली धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया शनिवार (25 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगी। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है और चेन्नई में इस बढ़त को औऱ बढ़ाना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड की निगाहें वापसी करने पर होंगी। 

चेपॉक में कैसा रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने चेपॉक में अभी तक कुल दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है। भारत ने यह अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2018 में खेला था, वहीं इंग्लैंड की टीम पहली बार यहां खेलेगी। 

ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। रवि बिश्नोई के अलावा सभी गेंदबाजों ने अपने खाते में विकेट डाले। वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने विजयी अर्धशतक जड़ा।

वहीं इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में कप्तान जोस बटलर के अलावा सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे और गेंदबाजी में सिर्फ जोफ्रा आर्चर ही अपनी छाप छोड़ पाए।

बन सकते हैं कई रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के 21वें गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 61 पारियों में 97 विकेट चटकाए हैं। 

जोस बटलर ने अभी टी-20 इंटरनेशनल में 130 मैच की 119 पारियों में 148 छक्के जड़े हैं। 2 छक्के जड़ते ही इस फॉर्मेट में 150 छक्के जड़ने वाले वह इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सूर्यकुमार यादव अभी टी-20 इंटरनेशनल में 79 मैच की 75  पारियों में 145 छक्के जड़े हैं। 5 छक्के जड़ते ही इस फॉर्मेट में 150 छक्के जड़ने वाले वह भारत के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें