VIDEO: बेन फोक्स ने की हैरान कर देने वाली कीपिंग, पलक झपकते उड़ाई 'हिटमैन' की गिल्लियां

Updated: Mon, Feb 15 2021 11:48 IST
Ben Foakes wicket keeping (image source: BCCI)

India vs England 2nd Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर अद्भुत नजारा देखने को मिला है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने जबरदस्त विकेटकीपिंग करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। दूसरी पारी के दौरान जिस तरह उन्होंने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को स्टंप आउट किया वह देखने लायक था।

चैन्नई के टर्निंग ट्रैक पर जहां हर गेंद घूम रही है वहां विकेट के पीछे खड़ें इंग्लैंड के विकेटकीपर फोक्स ने हैरान कर देने वाली कीपिंग की है। 22वें ओवर में जैक लीच की गेंद पर रोहित शर्मा द्वारा गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की गई गेंद ने रोहित को चकमा दिया और गेंद फोक्स के दस्ताने में आ गई।

फोक्स ने बिना समय गंवाये रोहित शर्मा को स्टंप कर दिया। फोक्स के पास ऐसा करने के लिए 1 सेंकड से भी कम का समय था लेकिन फोक्स ने कोई भी गलती नहीं की और रोहित की गिल्लियां बिखेर दीं। वहीं इससे पहले ऋषभ पंत को भी उन्होंने शानदार ढंग से स्टंप किया था। फिलहाल फैंस से लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटरों द्वारा फोक्स की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं।

बता दें कि फिलहाल इस मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत है। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान विराट कोहली और रवि अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की पहली पारी में बढ़त 351 रन की हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें