भारत बनाम इंग्लैड, तीसरा टी-20 Blitzpools प्रीव्यू, फैंटेसी इलेवन टिप्स और पिच रिपोर्ट
दूसरे टी-20 मुकाबलें में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में दोनों ही टीमें अब एक-एक की बराबरी पर है। दोनों टीमों की नजर अब 16 मार्च को होने वाले तीसरे मैच पर होगी ताकि वो उस मुकबाले को जीतकर एक बढ़त हासिल कर सकें।
भारत बनाम इंग्लैंड, Match Details
- दिनांक - 16 मार्च, 2021
- समय - शाम 7:00 बजे
- स्थान - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टी-20, मैच प्रिव्यू
दूसरे मैच में भारत की टीम में दो बदलाव हुए और दोनों बेहद ही लाजवाब रहें। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए ईशान किशन ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में शानदार अर्धशतक जमाया। कप्तना विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने कई मैचों के लिए फॉर्म से बाहर रहने के बाद एक जबरदस्त वापसी की और नाबाद 73 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वो भी कोहली के साथ नाबाद पवेलियन लौटे।
गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर ने सही ठिकाने पर गेंद डाला। दूसरे टी-20 में हार्दिक पांड्या ने भी 4 ओवर की गेंदबाजी की जो कि टीम के लिए शुभ संकेत है। स्पिन विभाग में वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटका रहे हैं।
इंग्लैंड की बात करें तो टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और टीम पर दबाव बढ़ता चला गया। जेसन रॉय भी काभी फंसे-फंसे नजर आए। अंत के ओवरों में सभी को उम्मीद थी कि कप्तान मोर्गन और बेन स्टोक्स तेजी से रन बनाएंगे लेकिन वो भी खुलकर नहीं खेल पाएं।
इंग्लैंड की गेंदबाजी हमेशा की तरह ठीक-ठाक रही और क्रिस जोर्डन और आदिल राशिद के अलावा सभी ने किफायती गेंदबाजी की। जोफ्रा आर्चर के अलावा अन्य किसी तेज गेंदबाज ने अभी तक प्रभावित नहीं किया है। पिछले मैच में टॉम कुरेन को भी मौका दिया गया था लेकिन उनके खाते में एक भी विकेट नहीं गया।
भारत बनाम इंग्लैंड Head To Head
- कुल मैच - 16
- भारत - 8
- इंग्लैंड - 8
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20 टीम न्यूज
भारत - तीसरे टी-20 में रोहित शर्मा की वापसी की लगभग तय है।
इंग्लैंड - दूसरे टी-20 में मार्क वुड चोट के कारण बाहर थे। ये देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में वो टीम में जगह बनाते है या नहीं।
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20 पिच रिपोर्ट
शुरू के दो मुकाबलें में टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और बाद में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने लक्ष्य को आसानी से हासिल किया। तीसरे मैच में भी दोनों ही टीमों से कुछ ऐसी ही संभावना है।
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20 संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत - केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली(कप्तान), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कमार, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड - जेसन रॉय, जोस बटलर(विकेटकीपर),डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन/मोईन अली, क्रिस जोर्डन, आदिर राशिद
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20 Blitzpools फैंटेसी इलेवन
- विकेटकीपर - जोस बटलर
- बल्लेबाज - विराट कोहली, ईशान किशन, रोहित शर्मा(कप्तान), डेविड मलान
- ऑलराउंडर - बेन स्टोक्स(उप-कप्तान), हार्दिक पांड्या
- गेंदबाज - आदिल राशिद, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर