IND vs ENG: कौन जीतेगा टी-20 वर्ल्ड कप? इंग्लैडं की जीत के बाद माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी

Updated: Tue, Mar 16 2021 23:11 IST
Image Source: Google

India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे टी-20 मुकाबले को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर उस टीम का नाम बताया है जो कि इस साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार है।

माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, 'अब ऐसा लग रहा है कि भारत में अगले साल आयोजित टी 20 विश्व कप वो टीम जीतेगी जो टॉस जीतेगी।' माइकल वॉन का यह ट्वीट इस बात की ओर इशारा करता है कि भारत में मैच जीतने के लिए टॉस जीतना बेहद जरूरी है और ऐसा ही कुछ इन तीन टी-20 मुकाबलों में देखने को मिला है।

मालूम हो कि इन तीन टी-20 मुकाबलों में जिस टीम ने टॉस जीता है उसी ने मैच जीता है। पहले और तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतने के साथ मैच जीता वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और मैच जीता। गौर करने वाली बात यह है कि हर बार जिस टीम ने टॉस जीता उसने गेंदबाजी करने का ही फैसला किया है।

वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान 156 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी दिक्कत के इस मैच को 18.2 में ओवर मे ही जीत लिया। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश बटलर ने 52 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली थी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें