मोहाली (पंजाब), 30 नवंबर| भारतीय टीम ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में अपने विजयी क्रम को जारी रखा है। भारत ने इंग्लैंड को यहां आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली है।
VIDEO: जब कोहली ने मोहाली टेस्ट मैच के आखिरी दिन ऐसाकर दिखाया "स्पोर्ट्समैनशिप"
भारत ने यहां कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं और सात में उसे जीत मिली है। उसे इस स्टेडियम में इकलौती हार यहां खेले गए उद्घाटन मैच में वेस्टइंडीज के हाथों मिली थी। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम यहां कभी नहीं हारी। सात जीत के अलावा भारत ने यहां पांच मैच ड्रॉ कराए हैं।
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
इसके अलावा भारत ने इस मैच में जीत हासिल कर लगातार 16 टेस्ट मैचों में अपराजित रहने का रिकार्ड भी बना लिया है। इससे पहले भारत 1985 से 1987 तक लगातार 17 मैचों में अपाजित रहा था। टीम के कप्तान कोहली भी इस मैच में रिकार्ड अपने नाम करने में पीछे नहीं रहे। कोहली कप्तान के तौर पर पहले 20 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने 20 मैचों में 12 में जीत हासिल की है। इत्तेफाक से भारत की टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने भी अपने पहले 20 टेस्ट मैचों में से 12 में जीत हासिल की थी।
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी
इन दोनों के अलावा सिर्फ पांच कप्तानों ने अपने पहले 20 मैचों में 12 से ज्यादा जीत दर्ज की हैं। इनमें स्टीव वॉ (15), माइक बीयरली (14), लिंडसे हैसट (14) माइकल वॉन (14) और रिकी पोंटिंग (13) शामिल हैं।