मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत मजबूत स्थिती में, विजय ने किया धमाका

Updated: Fri, Dec 09 2016 17:08 IST

मुंबई, 9 दिसम्बर | भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 400 रनों के जवाब में दिन की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 70 और चेतेश्वर पुजारा 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित,हार्दिक के बाद टीम इंडिया का ये बड़ा बल्लेबाज इंग्लैंड वनडे,टी20 सीरीज से बाहर!

दोनों के बीच अभी तक दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है।  EXCLUSIVE VIDEO: जब पार्थिव पटेल लाइव मैच के दौरान बने सुपरमैन धोनी..

मेजबान इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर अभी भी 254 रन पीछे है। भारत की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल (24) रहे। उन्हें मोइन अली ने 39 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में केटान जेनिंग्स (112), जोस बटलर (76) और मोइन अली (50) की पारियों की बदौलत 400 रन बनाए थे।  भारत के लिए अश्विन ने सर्वाधिक छह विकेट लिए। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए। VIDEO: के एल राहुल के साथ अंपायर ने की बईमानी, गलत निर्णय के हुए शिकार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें