मुंबई टेस्ट मैच में कोहली के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ करेगी यह अचूक प्रयोग

Updated: Thu, Dec 08 2016 00:51 IST

8 दिसंबर,मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड की टीम गुरुवार (8 दिसंबर) को वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने होंगे। भले ही टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त हैं लेकिन इस मैदान का रिकॉर्ड जितना मेजबान के साथ है उतना ही मेहमान इंग्लैंड के साथ है। वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक सात टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से 3 भारत ने और 3 इंग्लैंड ने जीते जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा।

युवराज सिंह के रिसेप्शन में पहुंचे सचिन और धोनी साथ ही बॉलीवुड के सितारो का लगा मेला

दोनों के बीच यहां पहला मुकाबला 1977 में खेला गया था, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले गए पिछले दो मैचों में यहां मेजबान भारत के हाथों हार लगी है। इंग्लैंड ने 18-22 मार्च 2006 को हुए टेस्ट में इंग्लिश टीम भारत को 212 रनों से हराया।

कोहली और टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, रहाणे टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

वहीं 23-26 नवंबर 2012 को हुए टेस्ट में भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली। वानखेड़े में पहला मैच भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच साल 1975 मे खेला गया जिसमें कैरेबियाई टीम को 201 रन की विशाल जीत मिली।  अब तक भारत ने यहां कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 10 में जीत दर्ज की जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि 7 टेस्ट ड्रॉ रहे।

चौथे टेस्ट मैच में किंग कोहली तोड़ेगें सचिन तेंदुलकर और गावस्कर के इस खास रिकॉर्ड को

वानखेडे स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच

11-16 फरवरी 1977 - मैच ड्रॉ
15-19 फरवरी 1980 - इंग्लैंड 10 विकेट से जीता
27 नवंबर-1 दिसंबर 1981 - भारत 138 रनों से जीता
28 नवंबर-3 दिसंबर 1984 – भारत 8 विकेटों से जीता
19-23 नवंबर 1993 – भारत पारी और 15 रनों से जीता
18-22 मार्च 2006 – इंग्लैंड 212 रनों से जीता
23-26 नवंबर 2012 – इंग्लैंड 10 विकेट से जीता

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें