अंडर-19 टेस्ट : कप्तान होल्डन और बार्टलेट की शानदार बल्लेबाजी, इंग्लैंड 500 के पार

Updated: Wed, Feb 15 2017 00:08 IST
भारत बनाम इंग्लैंड इमेज ()

नागपुर, 14 फरवरी (CRICKETNMORE): जॉर्ज बार्टलेट (179) और कप्तान मैक्स होल्डन (170) की बेहतरीन पारियों की मदद से इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय अंडर-19 टीम के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 501 रनों पर घोषित कर दी। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। सौरव सिंह (नाबाद 53) के साथ कप्तान जोंटी सिद्धू 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। बीसीसीआई को अदालत में घसीटना चाहती है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, वजह हैरान करने वाली

होल्डन और बार्टलेट के अलावा इंग्लैंड की ओर से डेलरे रॉवलिंस ने नाबाद 70 रनों का योगदान दिया।

अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 311 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की होल्डन और बार्टलेट की नाबाद जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 321 रनों की विशाल साझेदारी की।

दोनों ने दूसरे दिन अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम के खाते में 67 रनों का इजाफा करते हुए टीम का स्कोर 378 रनों तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर बार्टलेट, सिजोमोन जोसेफ का शिकार बन पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 249 गेंदे खेलते हुए 25 चौके और तीन छक्के लगाए। 

अपने साथी के जाने के बाद होल्डन भी जल्द ही पवेलियन लौट लिए। उन्हें डार्ले फेरेरियो ने बोल्ड किया। इन दोनों के बाद रॉवलिंस ने एक छोर से रन बनाए। दूसरे छोर से कोई और बल्लेबाज ज्याद देर टिक नहीं सका। ओली पोप ने 18 और विल जैक्स ने नौ रनों का योगदान दिया।

भारत की तरफ से कनिष्क सेठ ने दो विकेट लिए। जोसेफ, फेरेरियो और सिद्धू को एक-एक विकेट मिला। 

अपनी पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल (13) पवेलियन लौट गए। उस वक्त टीम का स्कोर 23 रन था। सौरभ ने दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (66) का साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े। 

96 गेंदों में 16 चौके लगाने वाले अभिषेक 120 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उनके जाने के बाद सौरव और कप्तान सिद्धू ने दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने दिन का खेल खत्म होने तक तीसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े लिए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें