IND vs ENG: कब खेलेंगे कुलदीप यादव?, विराट कोहली ने सीधे सवाल का दिया घुमाकर जवाब

Updated: Wed, Mar 03 2021 18:15 IST
Image Source: Google

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्च मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च को मोटेरा के मैदान पर खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि शायद इस मैच में टीम इंडिया वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को टीम में लेकर आए। कुलदीप यादव को टीम इंडिया में नियमित मौके नहीं मिल रहे हैं। इस मुद्दे पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रिएक्ट किया है।

विराट कोहली ने कहा, 'स्किल को लेकर कोई मुद्दा नहीं है। कुलदीप यादव का खेल बिल्कुल सटीक है। वह पहले से कहीं बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम कॉबिंनेशन बनाते वक्त हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम खेल के सभी पहलुओं को कवर करें और मैदान पर हमारा सबसे मजबूत दल ही उतरे।' 

विराट कोहली ने यह भी कहा कि जब जडेजा पूरी तरह से फिट होंगे तब टीम इंडिया कुलदीप को नियमित रूप से खिलाने पर विचार कर सकती है। क्योंकि जडेजा टीम को बल्लेबाजी में भी काफी गहराई देते हैं। हालांकि जडेजा का चोटिल हो जाना अप्रत्यक्ष रूप से कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर भी सवाल खड़ा करता है।

विराट ने कहा, 'देखिए जब जडेजा खेल रहे होते हैं, तब कुलदीप भी पिक्चर में आते हैं। बल्ले से जडेजा के अनुभव और टीम के लिए उनके योगदान से टीम को काफी फर्क पड़ता है। उन्होंने कई बार टीम के लिए बल्ले से काम किया है। कुलदीप बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं और हमारे सामने जो भी खेल हैं उसके लिए हमें तैयार होना होगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें