ईडन गाॉर्डन पर रविंद्र जडेजा ने बनाया ये लाजबाव रिकॉर्ड, इस साल कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया

Updated: Sun, Oct 02 2016 23:01 IST

2 अक्टूबर नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की टीम के 8 विकेट 228 रन पर गिर गए हैं और भारत की टीम ने अबतक 339 रन की बढ़त बना ली है।  भारत के तरफ से दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने कमाल का खेल दिखाकर अर्धशतक 82 रन बनाए। इसके अलावा तीसरे दिन के खेल में कई ऐसे रिकॉर्ड बने ..आईए जानते हैं

BREAKING: भारत का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, अस्पताल भेजा गया

# कोलकाता के ईडन गॉर्डन में टेस्ट क्रिकेट में केवल 3 बार हुआ है जब भारत की  टीम पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाकर टेस्ट मैच जीती हो। साल 1974 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने ऐसा कारनामा किया था तो वहीं 1999 में पाकिस्तान और साल 2001 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तरह से टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई थी।

OMG: देखिए वीडियो कैसे ट्रेंट बोल्ट की इस गेंद पर कोहली हुए हताश और भौचक्का

# न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अबतक रविंद्र जडेजा ने 4 गेंद नो बॉल की है। इससे पहले जडेजा ने पिछले एक टेस्ट सीरीज में 3 गेंद नो बॉल डाल चुके हैं।

# मैट हेनरी ऐसे छठे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं जिनके नाम भारत में टेस्ट मैच के दौरान दोनों पारियों में 3 विकेट या फिर उससे ज्यादा विकेट चटकाने का काम किया है। न्यूजीलैंड के तरफ से अंतिम दफा ऐसा कारनामा साल 2003 में मोहाली टेस्ट मैच के दौरान डेरिल टुफ्फी ने दोनों पारियों में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।

ईडन गॉर्डन में रोहित शर्मा ने किया ये गजब कारनामा, ईडन गॉर्डन का नाम बदलकर होगा रोहित गॉर्डन

# रविंद्र जडेजा ने अबतक साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए कुल 7  छक्के जमा चुके हैं। भारत के तरफ से इस साल सर्वाधिक छक्के जमाने का रिकॉर्ड है।

# तीसरे दिन न्यूजीलैंड के जीतेन पटेल ने 47 रन बनाए जो टेस्ट क्रिकेट में पटेल के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले जीतन पटेल के नाम 27 नॉट आउट रन सर्वोच्च स्कोर थे.  वैसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पटेल ने 2 शतक जमाए हैं।

धोनी की फिल्म को लेकर मोहम्मद कैफ का खुलासा, फिल्म में दिखाए गए इस दृश्य पर उठाए सवाल

# कोलकाता के ईडन गॉर्डन में चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर 325 रन है। साल 1948 में भारत की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाया था। यह टेस्ट मैच ड्रा रहा था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें