सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टी-20I सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में मिचेल सेंटनर की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी। भारत इस समय सीरीज़ में 2-0 की मज़बूत बढ़त बनाए हुए है और गुवाहाटी में जीत के साथ सीरीज़ लगभग अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा।
अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाज़ी ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। दूसरे टी-20I में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेलकर लंबे समय से चले आ रहे अपने रन-सूखे को खत्म किया और टीम को आसान जीत दिलाई। वहीं, ईशान किशन ने भी उसी मैच में 32 गेंदों में 76 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ी की कमज़ोरियों को उजागर कर दिया। कीवी टीम के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण उनकी गेंदबाज़ी रही है।
भले ही बल्लेबाज़ों ने स्कोरबोर्ड पर रन लगाए हों, लेकिन गेंदबाज़ भारतीय बैटिंग लाइन-अप पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। हालांकि, तीसरे टी-20 मैच से पहले फैंस के मन में मौसम को लेकर भी सवाल बना हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में मौसम कैसा रहने वाला है।
Also Read: LIVE Cricket Score
रविवार को गुवाहाटी में मौसम क्रिकेट के लिए अनुकूल रहने की संभावना है। सुबह के समय तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो शाम तक गिरकर लगभग 13 डिग्री तक पहुंच सकता है। तापमान में इस गिरावट के चलते दूसरी पारी में ओस पड़ने की संभावना है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकती है, ताकि बाद में बल्लेबाज़ी करते समय ओस का फायदा उठाया जा सके। भारतीय टीम जहां इस मैच को जीतकर सीरीज़ पर निर्णायक पकड़ बनाना चाहेगी, वहीं न्यूज़ीलैंड के लिए ये मुकाबला सीरीज़ में वापसी के लिहाज़ से बेहद अहम होगा।