लाइव स्कोर: भारत बनाम न्यूजीलैंड (चौथा दिन)

Updated: Sat, Oct 08 2016 10:01 IST

8 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम ने 2.0 की अजेय बढ़त ले ली है। उसने कानपुर और कोलकाता टेस्ट में जीत हासिल की थी। इसके साथ ही भारत ने नम्बर-1 टेस्ट टीम का भी दर्जा हासिल किय था।

देखें सबसे तेज लाइव स्कोर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट

भारत की टीम में दो बदलाव किए गिए हैं। चोटिल शिखर धवन की जगह गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया गया है। जो 2 साल आज टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलेंगे।  वहीं चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव को टीम में बुलाया गया है।

OMG: कोहली के फ्रेंड लिस्ट में प्रधानमंत्री, कोहली को दिया ये खास मैसेज

न्यूजीलैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। कप्तान केन विलियमसन टीम में लौटे हैं। इसके अलावा नील वैगनर की जगह जिमी नीशम को टीम में शामिल किया गया है। 

टीमें इस प्रकार हैं (प्लेइंग इलेवन)

भारत: मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, एल रोंची, मिचेल सैंटनर, बीजे वाटलिंग, जीतन पटेल, जिमी नीशम, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें