WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल का जीत का सूखा खत्म कर इतिहास रचना चाहेगी टीम इंडिया,देखें रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

Updated: Thu, Jun 17 2021 21:52 IST
Image Source: ICC Twitter

विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में खिताब को जीतकर इतिहास रचने उतरेगी।भारतीय टीम WTC के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम का सामना करेगी जिसने हाल ही में इंग्लैंड को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था।

भारत को हालांकि, फाइनल मैच से पहले यहां मैच अभ्यास का भी अवसर नहीं मिला। कोहली की सेना इस मैच में इंग्लैंड में अपने पुराने अनुभव के साथ उतरेगी।

भारत ने WTC में न्यूजीलैंड के साथ पिछले साल की शुरूआत में टेस्ट सीरीज खेली थी जहां उसे 0-2 से पराजय का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में कीवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया था।

WTC फाइनल को देखते हुए इस बारे में चर्चा चली थी कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज किस तरह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

 

हैम्पशायर बाउल की पिच का इतिहास रहा है कि यहां की पिच स्पिनरों की मदद करती है। इसलिए भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को चुना है। 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी से अवगत है। ड्यूक्स गेंद जो कूकाबूरा की तुलना में इंग्लैंड में सारे दिन स्विंग करती है, उससे कीवी गेंदबाजों को भारत के खिलाफ फायदा मिल सकता है जिसने एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरूआत कर सकते हैं और इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। लेकिन यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट में साथ में नहीं उतरे हैं। रोहित ने 2014 में सिर्फ एक बार इंग्लैंड में एक टेस्ट खेला था जबकि शुभमन पहली बार यहां टेस्ट मैच खेलेंगे।

पिच क्यूरेटर साइमन ली ने कहा था कि वह चाहते हैं कि इस पिच पर पेस और बाउंस रहे।

कीवी टीम के अलावा भारत के पास भी अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव भी है। स्पिन विभाग में टीम इंडिया न्यूजीलैंड की तुलना में कही ज्यादा आगे है।

एक तरफ कोहली जहां आक्रामक हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन रिजर्व रहते हैं और अपनी भावनाओं को प्रकट नहीं करते हैं। विलियमसन का सबसे बड़ा हथियार उनका संयम है और वह खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देते हैं।

आखिरी बार मैदान पर उतरेगा ये खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग के करियर का यह आखिरी मुकाबला होगा। इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 2009 में डेब्यू करने वाले वॉटलिंग ने न्यूजीलैंड के लिए 74 टेस्ट. 28 वनडे और 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह न्यूजीलैंड टेस्ट इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं। उन्होंने विकेटों के पीछे कुल 260 शिकार किए हैं, जिसमें 252 कैच और 8 स्टम्पिंग शामिल हैं। 

एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड ( India vs New Zealand Head to Head Test Record)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 59 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 21 जीते हैं और उसे 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 16 मुकाबले घर में जीते हैं। न्यूजीलैंड में भारत ने 25 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 10 में उसे हार मिली है ,पांच मुकाबले उसने जीते हैं और 10 ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। 

18 साल पहले मिली थी जीत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाना है। वर्ल्ड कप और आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीम 7 बार एक दूसरे से टकराई हैं, जिसमें भारत को सिर्फ एक जीत मिली है। भारत ने किसी आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी बार 2003 में न्यूजीलैंड को हराया था। आखिरी बार न्यूजीलैंड ने भारत को 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मात दी थी।

टीमें 

भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें