कहां और कैसे देख पाएंगे WTC Final ? जानिए, टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

Updated: Tue, Jun 15 2021 17:32 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने में तीन दिन से भी कम का समय बचा है। एकतरफ कीवी टीम इंग्लैंड को उसी की धरती पर धूल चटाकर बुलंद हौंसलों के साथ इस मैच में उतरेगी जबकि टीम इंडिया ने सिर्फ एक इंट्रास्कवॉड मैच के जरिए ही अपनी तैयारियों को अंज़ाम दिया है।

बेशक इस फाइनल मैच में कीवी टीम थोड़ी आगे नजर आ रही है लेकिन टीम इंडिया के पास भी वो खिलाड़ी मौजूद हैं जो केन विलियमसन की टीम को चौंकाने का माद्दा रखते हैं। इस मैच का नतीजा जो भी हो लेकिन फैंस की चांदी होना तय है। इस महामुकाबले को लेकर आप सभी फैंस के मन में सवाल होगा कि आप ये मैच कब और कहां आसानी से देख पाएंगे, तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच का टेलीकास्ट कहां पर देख सकते हैं।

ICC WTC फाइनल कब और कहां होना है?
डब्ल्यूटीसी फाइनल का उद्घाटन 18 से 22 जून तक साउथैम्प्टन के द रोज बाउल में शुरू होगा। 

मैच कब शुरू होगा ?
जहां तक इस मैच के शुरू होने की बात है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल दोपहर 3:30 बजे से होगा।

मैच का सीधा प्रसारण
डब्ल्यूटीसी फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (अंग्रेजी), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा। इसके अलावा, इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भी प्रसारित किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग 
इस फाइनल का हॉटस्टार पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें