IND vs PAK: निदा डार ने 6 की जगह 7 गेंद का फेंका ओवर, पाकिस्तानी फैंस के निकले आंसू

Updated: Sun, Feb 12 2023 21:48 IST
India vs Pakistan

India vs Pakistan: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर जोरदार टक्कर देखने को मिली। लाइव मैच के दौरान एक ऐसा वाकया घटा जिसने पाकिस्तानी फैंस के होश उड़ा दिए हैं। यह वाक्या भारत की पारी के आठवें ओवर में घटा जब पाकिस्तानी खिलाड़ी निदा डार ने एक ओवर में 6 की जगह 7 गेंद फेंक दी। शायद अंपायर की संभावित लापरवाही के कारण ऐसा हुआ। निदा डार के 7 गेंदों के ओवर पर पाक फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'मैदान पर जो हुआ वह यह है कि निदा डार ने सात गेंदों का ओवर फेंका, और एक अतिरिक्त गेंद पर उन्हें चौका पड़ा गया। अंपायर सो रहे हैं क्या।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हास्यास्पद अंपायरिंग, निदा डार के ओवर की सातवीं गेंद पर बाउंड्री के कारण पाकिस्तान को 4 अतिरिक्त रन खर्च करने पड़े, इस गेंद को नहीं फेंका जाना चाहिए था।'

एक ने लिखा, 'निदा डार ने ओवर में 7 गेंद फेंकी। आशा है कि इससे हमें मैच खोने का नुकसान ना उठाना पड़े। क्योंकि उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका खाया था।' वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए पाक टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: जैसे लड़के वैसी लड़की, चोकर साउथ अफ्रीका श्रीलंका से 3 रन से हारी

पाकिस्तान के लिए बिस्माह मरूफ ने सर्वाधिक 55 गेंद पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली वहीं लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आईं आयशा नसीम ने 25 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने 2, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया। टीम इंडिया ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें