IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट को लेकर आई बुरी खबर, पहले 2 दिन मौसम बिगाड़ सकता है खेल

Updated: Mon, Dec 25 2023 16:36 IST
Image Source: Google

India vs South Africa 1st Test Weather Forecast:भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (26 दिसंबर) के सेंचुरियन में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी इस सीरीज से वापसी करेंगे। जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद आराम दिया गया था।  31 साल के इतिहास में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले मौसम शुरूआती दो दिन में खेल बिगाड़ सकता है। 

एक्यूवेदर के अनुसार मंगलवार को ज्यादातर समय बादल छाये रह सकते हैं और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की 92 प्रतिशत संभावना है। वहीं 27 दिसंबर को दिन की शुरुआत में बरसात होने की 90 प्रतिशत संभावना है। सोमवार को भी बारिश हुई, जिसके कारण टीम की प्रैक्टिस को रद्द करना पड़ा। शनिवार को पांचवे औऱ आखिरी खेल के दौरान भी बारिश हो सकती है। 

सेंचुरियन के बाद दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। 

साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोइट्जे, टोनी डी जॉर्जी, डीन एल्गर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, कीगन पीटरसन, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स , काइल वेरिन (विकेटकीपर)।

Also Read: Live Score

भारत टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें