IND vs SA 2nd Test: भारत पर मंडराया हार का खतरा, 549 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया का स्कोर हुआ 27/2

Updated: Tue, Nov 25 2025 16:25 IST
Image Source: Google

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने मंगलवार, 25 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के चौथे दिन भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम के 2 विकेट सिर्फ 27 रनों के स्कोर पर गिर गए। कुल मिलाकर यहां से भारतीय टीम पर गुवाहाटी टेस्ट में बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है।

जी हां, ऐसा हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी इनिंग 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर घोषित की और स्कोर बोर्ड पर कुल 549 रन टांग दिए। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी इनिंग में ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 180 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का ठोककर 94 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा टोनी डी जोरजी ने 49 रन, रयान रिकेल्टन ने 35 रन, एडेन मार्कराम ने 29 रन और वियान मुल्डर ने नाबाद 35 रन बनाए। बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर कमाल किया और 28.3 ओवर में 62 रन देकर मेहमान टीम के 4 विकेट झटके। उनके अलावा सिर्फ वाशिंगटन सुंदर ने ही सफलता हासिल की और 22 ओवर में 67 रन देकर 1 विकेट लिया।

यहां से अब भारतीय टीम के लिए गुवाहाटी टेस्ट बचाने और जिताने, दोनों की जिम्मेदारी बल्लेबाज़ों पर थी, लेकिन टीम की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर निराश किया और सस्ते में आउट हुए। आलम ये रहा कि यशस्वी जायसवाल 20 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़कर सिर्फ 13 रन बना पाए। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल 29 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। बताते चले कि मार्को यानसेन ने यशस्वी का विकेट चटकाया, वहीं सिमोन हार्मर ने केएल राहुल को बोल्ड करके पवेलियन भेजा।

अब गुवाहाटी टेस्ट के पांचवें दिन साईं सुदर्शन (2) और कुलदीप यादव (4) की जोड़ी भारतीय इनिंग को आगे बढ़ाएगी। उन्हें ये मुकाबला जीतने के लिए 90.1 ओवर में 522 रनों की जरूरत है, वहीं साउथ अफ्रीका को सिर्फ 8 विकेट चटकाने हैं। 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें