क्या भारत की टीम जीत सकती है तीसरा टेस्ट?

Updated: Fri, Jan 26 2018 00:12 IST

जोहान्सबर्ग, 26 जनवरी | भारत ने वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में भारत पर सात रनों की बढ़त ली थी, जिसके कारण अभी भारत की झोली में कुल 42 रन हैं। दिन का खेल खत्म होने तक लोकेश राहुल 16 और मुरली विजय 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्कोरकार्ड

भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 194 रन बनाकर सात रनों की बढ़त ले ली। भारत ने एक मात्र विकेट पार्थिव पटेल के रूप में खोया। उन्होंने 15 गेंदों में 16 रन बनाए। वह विजय के साथ राहुल के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए थे। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इससे पहले, भारत की तरह ही मेजबान टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 61 रन हाशिम अमला ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए। उनके अलावा वर्नोन फिलेंडर ने 35 रनों का पारी खेली। नाइट वॉचमैन कागिसो रबादा ने 30 रन बनाए।  

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को तीन सफलताएं मिलीं। ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला। 

जानिए दिन की क्रिकेट से जुड़ी 10 बड़ी ख़बरें 


Vishal

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें