भारत ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को फोलोऑन देकर बनाया रिकॉर्ड, साल 2008 के बाद पहली दफा हुआ ऐसा

Updated: Sun, Oct 13 2019 11:39 IST
भारत ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को फोलोऑन देकर बनाया रिकॉर्ड, साल 2008 के बाद पहली दफा हुआ ऐसा (Twitter)

13 अक्टूबर। स्टार ऑफ स्पिनर रनिचंद्रन अश्विन (69-4) की बेतहरीन गेंदबाजी के सहारे भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 275 रन पर ऑल आउट कर दिया।

ऐसे में आज चौथे दिन भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फोलोऑन करने के लिए आमंत्रित किया। आपको बता दें कि साल 2008 के बाद किसी टीम ने साउथ अफ्रीका को फोलोऑन करने के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ - साथ भारतीय टीम पहली दफा साउथ अफ्रीका को फोलोऑन देने के लिए मजूबर किया।

गौरतलब है कि दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गिर गए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने फिर  से कमाल करते हुए अफ्रीकी टीम के 4 विकेट गिरा दिए हैं। अभी भी साउथ अफ्रीका 252 रन पीछे हैं। चौथे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका के 4 विकेट 74 रन पर गिर गए हैं।  भारत के गेंदबाजों में इशांत शर्मा  और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट तो वहीं अश्विन ने 2 विकेट चटकाए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें