T20 WC 2024: भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल में बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, इतिहास रचने के लिए होगी रोहित शर्मा-विराट कोहली की टक्कर

Updated: Sat, Jun 29 2024 12:22 IST
Image Source: Google

India vs South Africa Final: विजय रथ पर सवार भारत औऱ साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार यानी 29 जून को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के लिए भिड़ेंगी। दोनों ही टीमें सामने आई हर विरोधी टीम को पस्त कर के इस महामुकाबले तक पहुंची हैं। 

मौजूदा टूर्नामेंट रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार सात मैच में जीत हासिल की और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं साउथ अफ्रीका पर कुछ मैचों में विरोधी टीम से टक्कर तो मिली, लेकिन एडेन मार्करम की अगुआई में टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखा। 

आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कुछ खास बातें

 

17 साल में पहली बार होगा ऐसा

भारत या साउथ अफ्रीका, जो भी टीम ट्रॉफी उठाए। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई टीम अजेय undeafted रहते हुए चैंपियन बनेगी। 

ट्रॉफी का सूखा होगा खत्मा करना 

भारत या साउथ अफ्रीका जो भी टीम फाइनल जीते, उसका दशकों से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी जीत का सूखा खत्म होगा। 2013 के बाद भारतीय टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि पिछले एक साल में दो और 11 सालों मे भारत को कुल पांच मौके मिले ट्रॉफी अपने नाम करने के, लेकिन टीम फाइनल में जीत की दहलीज पार नहीं कर पाई। 
वहीं साउथ अफ्रीका अपनी इकलौती आईसीसी ट्रॉफी 1998 में जीती थी और 26 साल से उसकी झोली खाली है। 

रोहित कर सकते हैं कमाल

धमाकेदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 7 पारी में 248 रन बना चुके हैं। अगर वो फाइनल में 56 रन बना लेते हैं तो एक टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 2021 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए बाबर आजम ने 303 रन बनाए थे।

रोहित औऱ कोहली की टक्कर

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास सबसे ज्यादा रन किसके होगे, इसके लिए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टक्कर होगी। कोहली ने इस टूर्नामेंट में 32 पारियों में 1216 रन बनाए हैं, वहीं रोहित उनके बिल्कुल पीछे हैं वो 43 पारियों में 1211 रन बना चुके हैं। हालांकि कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे हैं औऱ 7 पारियों में सिर्फ 75 रन बनाए पाए हैं। वहीं रोहित शानदार फॉर्म में हैं और 248 रन बना चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें