भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

Updated: Tue, Oct 22 2019 12:48 IST
twitter

भारतीय टीम ने एक बार फिर टेस्ट में विश्व विजेता रहते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 3- 0 से हराकर इतिहास रचा। ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम का पूर्ण सफाया करने में सफल रही। इस टेस्ट सीरीज जीत में जितना अहम योगदान भारतीय बल्लेबाजों का रहा उतना ही अहम योगदान भारतीय गेंदबाजों का रहा।

भारतीय गेंदबाजों ने इस पूरे सीरीज में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुब परेशान किया। ऐसे में आईए जानते हैं भारत - साउथ अफ्रीका के बीच  खेले गए टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉर 5 गेंदबाजों के बारे में।

● आर अश्विन- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने हासिल किए है। अश्विन ने 3  मैचों की 6 पारियों में कुल 15 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 2.74 की रही।

●मोहम्मद शमी- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 13 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 2.56 की रही।

 

● रविंद्र जडेजा- भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रविन्द्र जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 13 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 2.67 की रही है।
 
● उमेश यादव- भारत के तेज गति के गेंदबाज उमेश यादव ने 2 मैचों की 4 पारियों में कुल 11 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 3.43 की रही है।

● कागिसो रबाडा- साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 3 मैचों की 4 पारियों में कुल 7 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 3.16 की रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें